रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स व गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल-2022 के 62वें मैच के दौरान इस सीज़न का 873वां छक्का लगते ही किसी भी आईपीएल सीज़न में सर्वाधिक छक्कों का नया रिकॉर्ड बना गया। इससे पहले आईपीएल-2018 (60-मैच) में सर्वाधिक 872 छक्के लगे थे। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए आईपीएल 2009 में सबसे कम 506 छक्के (57-मैच) लगे थे।