जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर चांपा में अध्ययनरत श्याम अग्रवाल ने वाणिज्य संकाय में 81.80% अंक प्राप्त किए. श्याम ने बिना किसी कोचिंग व ट्यूशन के सफलता प्राप्त किया.
श्याम, बरपाली चौक चांपा निवासी रोशनलाल अग्रवाल का सुपौत्र व विजय अग्रवाल का सुपुत्र है. उल्लेखनीय है कि श्याम की प्रेरणास्त्रोत उनकी बहनें श्रीया-जया-रिया भी इसी स्कूल की छात्रा रही हैं। श्रीया ने वर्ष 2015 में 96.2% अंकों के साथ प्रदेश स्तर की मेरिट सूची में द्वितीय स्थान हासिल किया था. जया व रिया ने भी विद्यालय में उत्कृष्ट अंक हासिल किया था.