Scooty Thief Janjgir : स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, सिवनी गांव के रामकुमार राठौर ने 16 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी स्कूटी को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है. इस पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया था. इस बीच मुखबिर से पता चला कि नवागढ़ के पिपरा गांव अमन के पास चोरी की स्कूटी है.

इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब उसने सिवनी गांव से स्कूटी की चोरी करने की जानकारी दी. इस पर उसे गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

error: Content is protected !!