सरकारी कर्मचारियों के डीए एरियर को लेकर बड़ा अपडेट, अब दो लाख नहीं, अब इतने रुपये देगी सरकार… जानिए…

नई दिल्ली. लंबे समये से अपने बकाया डीए के भुगतान की मांग कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार जल्द की सौगत दे सकती है। केंद्र सरकार जल्द ही सरकार डीए में बढ़ोतरी के साथ 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर भी फैसला ले सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार अगले महीने लाखों कर्मचारियों के बकाया डीए का भुगतान कर सकती है। इससे पहले कई बार खबर आई कि सरकार कर्मचारियों के खाते में बकाया डीए एरियर के 2 लाख डालने वाली है, लेकिन अब खबर आई है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त 1।50 लाख रुपये डालने की तयारी कर रही है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर गाली-गलौज और शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए की मांग करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने देवरी गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभा के अधिकारियों की संयुक्त सलाहकार तंत्र की बैठक होनी है। इसमें कर्मचारियों के डीए बकाया एरियर पेमेंट पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक में डीए में बढ़ोतरी पर भी ऐलान की उम्मीद है। आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 34 फीसदी की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन AICPI के आंकड़ों के अनुसार जुलाई में डीए में 5 ऐ 6% की बढ़ोत्री हो सकती है।

इसे भी पढ़े -  सावन का पहला रविवार, बाबा भक्तों के लिए रहा खास, नदी से जल भरकर बाबा यादराम का किया जलाभिषेक, गजब का दिखा उत्साह

बता दें कि केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण की वजह से केंद्रीय कर्मचारियों की डीए राशि रोक दी थी। कर्मचारियों को अभी 18 महीने की डीए राशि बाकी है। इसके बाद कर्मचारियों के डीए में कई बार बढ़ोतरी हुई लेकिन बकाया एरियर अब तक नहीं मिला है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उनकी बकाया राशि का भुगतान करेगी। हालांकि, सरकार की तरफ से बकाया डीए के भुगतान और बढ़ोतरी पर अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।

error: Content is protected !!