छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त भूलन द मेज मूवी देखी…

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों और मीडिया के साथियों के साथ राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त भूलन द मेज मूवी देखी उन्होंने फिल्म के निर्माता निदेशक एवं कलाकारों को बधाई दी



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने  कहा कि-यह फिल्म गांव की व्यवस्थाओं को लेकर बनी है। भूलन कांदा जो जंगलों में पाया जाता है उस पर आधारित स्टोरी है। इसमें दिखाया गया है कि मूवी के हीरो भकला  वह शहर में आकर किस प्रकार से गोल गोल चक्कर लगा रहा है।

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : दुरपा और कनस्दा के बीच 2 बाइक में जोरदार भिड़ंत होने से 1 व्यक्ति की हुई मौत, 1 घायल व्यक्ति को खरौद के CHC में कराया गया भर्ती, दूसरे को मामूली चोट आई

दफ्तरों का चक्कर लगा रहा है । इस मूवी के कलाकारो ने अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं समझता हूं कि यह मूवी सभी को देखनी चाहिए

नेशनल फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित फ़िल्म भूलन द मेज छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोकप्रचलित मान्यताओं को कहानी का रूप देकर लिखी गई श्री संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांदा पर यह फ़िल्म आधारित है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : पशुधन को बढ़ावा देने बिहान की पशु सखियों को दी जा रही ट्रेनिंग, ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 13 दिवसीय क़ृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

इसका निर्देशन श्री मनोज वर्मा ने किया है।
ऐसी लोकमान्यता छत्तीसगढ़ में है कि जंगल में भूलन के पौधे पर पैर पड़ जाने से आदमी रास्ता भूल जाता है

error: Content is protected !!