Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, चेक करिए लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली: रुपये की मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 242 रुपये की गिरावट के साथ 50,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबार में सोना 50,977 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के यह जानकारी दी.



चांदी भी पिछले कारोबार के 61,230 रुपये प्रति किलोग्राम से 770 रुपये की गिरावट के साथ 60,460 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. कच्चे तेल की कीमतें ऊंचे स्तर से गिरने के बाद रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की तेजी के साथ 77.98 (अनंतिम) पर बंद हुआ.

सोना 1,839 डॉलर प्रति औंस पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,839 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 21.60 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, “सोमेक्स में सोने की हाजिर कीमतों के साथ सोमवार को मामूली बढ़त के साथ 1,839 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ. कमजोर डॉलर और कम बॉन्ड यील्ड से सोने की कीमतों को समर्थन मिला.”

सोने का नया भाव घर बैठे कैसे जानें?बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

सस्ता सोना खरीदने का एक और विकल्प
आज सोमवार से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की अगली किस्त की बिक्री भी शुरू हो गई. सस्ता सोना खरीदने का यह मौका अगले पांच दिनों तक चलेगा. इस किस्त के लिए सोने का इश्यू प्राइस 5,091 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. यह चालू वित्त वर्ष का पहला निर्गम होगा.

वर्ष 2020-21 और 2021-22 के दौरान शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के कारण भी गोल्ड बॉन्ड के प्रति झुकाव बढ़ा. इन दो वर्षों में इन बांड की जितनी बिक्री हुई, वह नवंबर, 2015 में इस योजना की शुरुआत से हुई कुल बिक्री का 75 प्रतिशत है. अगर आप भी सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक विकल्प हो सकता है.

error: Content is protected !!