रायपुर: महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए रथ पर भगवान जगन्नाथ सवार होकर अपने ननिहाल जाएंगे। इसके लिए रथ को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है।
करीब बीते डेढ़ महीने से इसे प्रदेश के कारीगर हबीब खान और उनके बेटे मिलकर तैयार कर रहे हैं। हबीब ने आज से 27 साल पहले रायपुर के लिए रथ का निर्माण किया था, जिसके बाद वे इस साल रथ का निर्माण कर रहे हैं। रथ पूरी तरह से तैयार हो चुका है।