नई दिल्ली.कें सरकार की ओर से बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। इस यजना के तहत आप बेटी के भविष्य के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत 21 साल तक के लिए अकाउंट खुलता है। इसमें शुरुआत के 15 सालों तक पैसा जमा करना पड़ता है। इस स्कीम में आप सालाना डेढ़ लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं।
7.6 फीसदी के दर से मिलता है ब्याज
इस स्कीम में 7.6 फीसदी के दर से ब्याज मिलता है। लाखों लोगों इस स्कीम में के तहत खाता खुलवाया है और पैसे जमा कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना से कब और कैसे जमा राशि निकाली जा सकती है।
0 से 10 साल तक की बच्ची के लिए कर सकते है निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता 21 साल में मैच्योर होता है। इसलिए आप जितनी कम उम्र में इस स्कीम के तहत खाता खुलवाते हैं, उतना आपके लिए अच्छा रहता है। इस स्कीम में आप 0 से 10 साल तक की बच्ची के लिए ही निवेश कर सकते हैं और 10 साल की उम्र पूरी होने के बाद बेटी खुद दी अपने खाते को ऑपरेट कर सकती है।
सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट से आप पैसा तब ही निकाल सकते हैं, जब बेटी की उम्र 18 साल पूरी हो जाए। आप बेटी की शादी के लिए पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन अकाउंट में जमा कुल राशि का 50 फीसदी हिस्सा ही निकाला जा सकता है।
आप बेटी की शादी के एक महीने पहले से लेकर 3 महीने बाद तक पैसे की निकासी कर सकते हैं। 21 साल के बाद ही आपको पूरी राशि मिलेगी।
मैच्योरिटी पीरियड से निकासी के लिए है ये शर्त
इसी तरह उस लड़की की दसवीं के बाद की शिक्षा के लिए भी अकाउंट में जमा बैलेंस का 50 फीसदी निकाल सकते हैं। यह सुविधा भी लड़की के 18 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद ही मिलती है।
इसके लिए आपको बेटी की शिक्षा से जुड़े दस्तावेज प्रूफ के तौर पर देने होंगे। पैसा किस्त या एकमुश्त भी ले सकते हैं, लेकिन साल में एक बार ही पैसा मिलेगा और पांच साल तक आप किस्तों में पैसा निकाल सकते हैं।
इस स्कीम के तहत आप मैच्योरिटी पीरियड से पहले पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन शर्त यह है कि आपने 15 साल तक पैसा जमा किया हो। तभी आपको ये सुविधा मिलेगी। वरना आप पैसा नहीं निकाल सकते हैं। पैसा निकालने के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म के साथ लड़की की आईडी लगाना जरूरी है।