Janjgir Arrest : नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी जीजा गिरफ्तार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. पीड़िता ने जैजैपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी छोटी बहन के साथ घर में थी. उस समय उसका जीजा ओड़ेकेरा गांव निवासी दिलकुमार चंद्रा घर आया था. पीड़िता अपने घर में खाना बना रही थी, तब उसका जीजा रसोई कमरे में जाकर बुरी नियत से जबरदस्ती पीड़िता को पीछे से पकड़ लिया.



पीड़िता द्वारा विरोध करने पर उसके हाथ को पकड़कर खींचने लगा, तब पीड़िता, हाथ छुड़ाकर घर से बाहर निकल गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी जीजा दिलकुमार चंद्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 454, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी जीजा दिलकुमार चंद्रा को घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

error: Content is protected !!