जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने रिश्वत लेने वाले पटवारी देवेंद्र साहू के खिलाफ उगाही का केस दर्ज किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जांजगीर कोर्ट में पेश किया था, जहां उसकी जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी. एक दिन पहले किसान से रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल हुआ था.किसान राजकुमार कुर्रे ने पटवारी द्वारा 4 हजार रुपये रिश्वत लेने की शिकायत पामगढ़ तहसीलदार से की थी, जिसके बाद तहसीलदार ने पामगढ़ थाने में पटवारी देवेंद्र साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 के तहत आरोपी पटवारी देवेंद्र साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.