जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के फगुरम में किसान के घर में चोरी हुई है. फगुरम पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, फगुरम के किसान विनोद कुमार पाण्डेय ने फगुरम चौकी उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि के समय खाना खाने के बाद अपने घर में सो गया था. सुबह के समय 3 बजे के आसपास उसका पुत्र सिद्धार्थ पाण्डेय जगाकर बताया, कमरे में रखी अलमारी खुली हुई है और उसमें रखे सोना-चांदी के जेवरात और रुपये की चोरी हो गई है.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और चोर की पतासाजी में जुटी हुई है.