जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विकासखण्ड के हसौद मंडल के घिवरा गांव में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के तत्वावधान में जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सर्व प्रथम मां डोकरी दाई मंदिर दर्शन और पूजा अर्चना के पश्चात भारत माता, पं.-दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
यहां उपस्थित किसानों को सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल के सुशासन, गरीब कल्याण योजना के बारे में बतलाया. तत्पश्चात मण्डल अध्यक्ष परमानंद पटेल का सम्बोधन हुआ.
इस सम्बोधन के बाद भाजपा के जिला मंत्री गोपीसिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार की गरीब, किसान की कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के माध्यम से किसानों को वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया. इस जन चौपाल कार्यक्रम में मण्डल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.