मुंबई । सिनेप्रेमियों के लिए 30 सितंबर का दिन बेहद खास होने वाला है। इस दिन तमिल सिनेमा की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी महंगी पैन इंडिया फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन रिलीज होनी वाली है। फिल्म में एक साथ कॉलीवुड के तीन बड़े स्टार जयम रवि, कार्थी शिव कुमार और चियान विक्रम नजर आने वाले है।
पोन्नियिन सेल्वन फिल्म के जरिए लगभग 5 साल बाद ऐश्वर्या रॉय बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। पोन्नियिन सेल्वन की स्टारकास्ट बेहद लंबी और दिलचस्प है। जिसमें लगभग हर इंड्रस्ट्री के बड़े बड़े स्टार्स नजर आने वाले है। जयम रवि फिल्म में टाइटल रोल प्ले करने वाले है। वहीं प्रकाश राज एक अहम किरदार में नजर आएंगे। प्रकाश राज से ही फिल्म की कहानी शुरु होने वाली है।
दिग्गज एक्टर शरथ कुमार, वेटरन एक्टर नसर, मलयाली सुपरस्टार जयराम और विक्रम प्रभु जैसे बेहतरीन स्टार्स पोन्नियिन सेल्वन के दोनों पार्ट में अहम रोल प्ले करेंगे। पोन्नियिन सेल्वन को इंडिया सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है। इस लिहाज से यह फिल्म इंडियन सिनेमा की दूसरी महंगी फिल्म होने वाली है।