इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, मेंटेनेंस समेत कई चार्जेज में की बढ़ोतरी, अब देना होगा इतना पैसा

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर), RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) समेत शुल्क में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही PNB ने नैशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) ई-मैनडेट चार्जेज को भी रिवाइज्ड किया है।



पीएनबी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ऑफलाइन लेनदेन के लिए RTGS का शुल्क 24.50 रुपये और ऑनलाइन लेनदेन के लिए 24 रुपये कर दिया गया है, जबकि इससे पहले ब्रांच लेवल पर लेनदेन में ऑफलाइन के लिए आरटीजीएस के लिए शुल्क 20 रुपये था। इसके अलावा, 5 लाख और उससे अधिक राशि के लिए आरटीजीएस चार्जेज बढ़ाकर 49.50 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 40 रुपये था। इसका ऑनलाइन शुल्क 49 रुपये कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

NEFT के चार्जेज में बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से संचालित राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के चार्जेज में बदलाव किया गया है। PNB की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ‘ऑनलाइन शुरू किए गए एनईएफटी फंड ट्रांसफर के लिए सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।’ आपको बता दें कि एनईएफटी शुल्क बचत खातों और पीएनबी के बाहर होने वाले लेनदेन के अलावा अन्य पर लागू होते हैं।

जानिए नए चार्जेज

पीएनबी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 10,000 रुपये तक लेनेदेन पर एनईएफटी शुल्क 2.25 रुपये हो गया, जो पहले 2 रुपये था। इसके लिए ऑनलाइन शुल्क 1.75 रुपये हो गया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

– इसके तहत 10,000/- रुपये से अधिक और 1 लाख रुपये तक की लेनदेन राशि के लिए ब्रांच लेवल पर लेनदेन के लिए शुल्क 4 रुपये से बढ़ाकर 4।75 रुपये हो गया है, जबकि ऑनलाइन लेनदेन के लिए शुल्क 4.25 रुपये निर्धारित किया गया है।

– वहीं, 1 लाख रुपये से अधिक और 2 लाख रुपये तक के शुल्क 14 रुपये से बढ़ाकर 14.75 रुपये और ऑनलाइन लेनदेन के लिए 14.25 रुपये निर्धारित किए गए हैं। 2 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए 2 रुपये से बढ़ाकर 24.75 रुपये कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

error: Content is protected !!