तुर्की ने संयुक्त राष्ट्र की मंज़ूरी से अपना नाम बदलकर किया…ये नाम जानिए

संयुक्त राष्ट्र ने तुर्की का आधिकारिक नाम बदलकर ‘तुर्किये’ करने का अनुरोध स्वीकार लिया है। तुर्की को टर्की नामक पक्षी और टर्की नाम के नकारात्मक अर्थ से अलग करने के लिए रीब्रैं​डिंग कैंपेन चलाया गया था। तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन ने पिछले साल कहा था, ”तुर्किये नाम लोगों की संस्कृति, सभ्यता और मूल्यों का सबसे बेहतर प्रतिनिधित्व…करता है।”



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!