BIG ACCIDENT: नदी में नाव पलटने से 19 की मौत, एक ही बोट में सवार थे 100 लोग, लापता लोगों की तलाश जारी

पाकिस्तान – पंजाब और सिंध सीमा के पास सिंधु नदी में नाव पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया। नदी में नाव के पलट जाने के कारण 19 महिलाओं की मौत हो गई। नाव में कुल 100 लोग सवार थे। अन्य लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। नाव में सवार लोग एक बारात में जा रहे थे।



यह सभी लोग मच्छला कबीले के रहने वाले थे। इस बचाव अभियान में तैराकों पांच एंबुलेंस और एम बचाव बैन समेत कुल 30 लोगों की रेस्क्यू टीम इस बचाव अभियान में लगे हुए है।

वहीं अगर देखा जाए तो मरने वालों की संख्या में बढ़ सकती है। इस घटना के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपनी संवेदना व्यक्त की।

रेस्क्यू टीम ने 35 लोगों की जान बचाई

रेस्क्यू टीम ने कम से कम 35 लोगों की जान बचा ली है अन्य लोगों की तलाश जारी है। भारी बारिश के बाद नदी का बहाव तेज हो गया था और साथ ही नाव पर ओवरलोडिंग भी ज्यादा थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं पंजाब मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था।

error: Content is protected !!