यह शुक्रवार, बॉक्स ऑफिस के मामले में काफी दिलचस्प रहा। एक तरफ जहां पिछले हफ्ते रिलीज हुई वरुण धवन की ‘जुग जुग जियो’ ने इस शुक्रवार को आई ‘राष्ट्र कवच ओम’ और ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ की तुलना में ज्यादा कलेक्शन किया है। वहीं दूसरी तरफ आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ को आदित्य रॉय कपूर की ‘राष्ट्र कवच ओम’ की तुलना में सीमित स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है। ऐसे में किस फिल्म ने कितने करोड़ का कारोबार किया यह जानने के लिए पढ़िए हमारी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट
आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ शुक्रवार को पूरे भारत में हिंदी, तमिल, अंग्रेजी, तेलुगू और कन्नड़ सहित विभिन्न भाषाओं में रिलीज हो गई है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व रॉकेट वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा की कमाई की है। जी हां, शुरुआती आंकड़ो की माने तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
राष्ट्र कवच ओम
आदित्य रॉय कपूर की ‘राष्ट्र कवच ओम’ ने पहले दिन 1.20 रुपये का कारोबार किया है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि राष्ट्र कवच ओम जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्में वीकएंड पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाती हैं। ऐसे में कपिल वर्मा की यह फिल्म अपने पहले वीकएंड पर 3 करोड़ रुपये का ही आंकड़ा पार कर पाएगी। बता दें कि इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के अलावा संजना सांघी, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा, प्रकाश राज और प्राची शाह पांड्या भी मुख्य भूमिका में हैं।
जुग जुग जियो
पहले हफ्ते 53.66 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने दूसरे शुक्रवार 2.60 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसके साथ ही राज मेहत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का कुल कलेक्शन 56.26 करोड़ रुपये हो गया है।
विक्रम
कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल अभिनीत ‘विक्रम’ अब कई देशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। जी हां, कमल हासन की यह फिल्म सिंगापुर, यूके, यूएई और अन्य देशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म है। हाल ही में, विक्रम ने दुनिया भर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। वहीं अब, विक्रम जल्द ही घरेलू स्तर पर 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री लेगी।
777 चार्ली
सैंडलवुड एडवेंचर कॉमेडी 777 चार्ली ने सिनेमाप्रेमियों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से दर्शकों से अद्भुत समीक्षा मिल रही है। कथित तौर पर, 777 चार्ली ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। वहीं शुक्रवार को 70 लाख का कलेक्शन करने के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 77.18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ अब सिनेमाघरों से उतर गई है। एक तरफ जहां फिल्म ने वर्ल्डवाइड 265.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 2 ने 184.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
खाओ पियो ऐश करो
वहीं पंजाबी फिल्म ‘खाओ पियो ऐश करो’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ₹ 0.25 करोड़ का कारोबार किया है। बता दें कि इस फिल्म में तरसेम जस्सर, रंजीत बावा और अदिति शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।