रायपुर. कोरोना से मौत ने छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा दिया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं 258 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 09 जुलाई को दुर्ग कोरोना के मामले में टॉप पर है। दुर्ग में 45 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर में 40 नये कोरोना के केस आये हैं। राजनांदगांव में 23, बेमेतरा में 20, बिलासपुर में 29, रायगढ़ में 11, जांजगीर में 10, बलौदबाजार में 17 नये कोरोना के मरीज मिले हैं।
रायपुर, जांजगीर और नारायणपुर में 1-1 मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1455 हो गयी है। प्रदेश में अब फिर से पॉजेटिविटी रेट चिंताजनक है। प्रदेश में 2.53 कोरोना का पॉजेटिविटी रेट रहा है। पिछले चार दिन ले लगातार कोरोना का पाजेटिविटी रेट 2 से ज्या है। 23 जिलों में 09 जुलाई को 258 नये मरीज मिले हैं।