छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट : रायपुर, दुर्ग में कोरोना की तेज रफ्तार… 24 घंटे में 465 नये केस, इस जिले में 1 की मौत भी हुई….जांजगीर-चाम्पा में मरीजों की संख्या देखिए

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना का पॉजेटिविटी रेट लगातार 3 से ज्यादा बना हुआ है। रविवार को 5 से ज्यादा पॉजेटिविटी आने के बाद सोमवार को पॉजेटिविटी 3.50 ज्यादा दिखा। प्रदेश में प्रदेश आज 465 नये मरीज मिले हैं। दुर्ग में 81 कोरोना केस मिले हैं, वहीं रायपुर 77 नये मरीज मिले हैं। राजनांदगांव में 45, बेमेतरा में 21, बलौदाबाजार में 22, महासमुंद में 17, बिलासपुर में 17, कोरबा में 22, जांजगीर में 36 मिले हैं। रायपुर में आज 1 मौत भी हुई है।



इसे भी पढ़े -  Janjgir : 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी जूनियर चयन ट्रायल में 180 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का हुआ चयन, प्रतिभा आपको आगे बढ़ाती है, लेकिन आपका जज़्बा और मेहनत ही आपको असंभव ऊंचाइयों तक ले जाती है : अमर सुल्तानिया

error: Content is protected !!