छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट : रायपुर, दुर्ग में कोरोना की तेज रफ्तार… 24 घंटे में 465 नये केस, इस जिले में 1 की मौत भी हुई….जांजगीर-चाम्पा में मरीजों की संख्या देखिए

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना का पॉजेटिविटी रेट लगातार 3 से ज्यादा बना हुआ है। रविवार को 5 से ज्यादा पॉजेटिविटी आने के बाद सोमवार को पॉजेटिविटी 3.50 ज्यादा दिखा। प्रदेश में प्रदेश आज 465 नये मरीज मिले हैं। दुर्ग में 81 कोरोना केस मिले हैं, वहीं रायपुर 77 नये मरीज मिले हैं। राजनांदगांव में 45, बेमेतरा में 21, बलौदाबाजार में 22, महासमुंद में 17, बिलासपुर में 17, कोरबा में 22, जांजगीर में 36 मिले हैं। रायपुर में आज 1 मौत भी हुई है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED की कार्रवाई पर बोले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, 'ED की कार्रवाई द्वेषपूर्ण, राजनीतिक विरोधियों पर ऐसा करना सही नहीं, जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए, डॉ. महंत ने ED की कार्रवाई की निंदा की'

error: Content is protected !!