छत्तीसगढ़: पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सावन माह लगने के बाद लगातार मौसम में बदलाव देखनें को मिल रहे है। वहीं आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग अलर्ट जारी कर दिया है कि प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।



वहीं राजधानी रायपुर में कल से मौसम में बदलाव दिखाई दे रहे है। आज भी बादल छाए रहेंगे। वहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की अनुमान जताया जा रहा है।

बता दें कि प्रदेश के कई जिलों पिछले कई दिनों से मशूलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गई है। वहीं कई नहर और नदी उफान पर है। जिससे यातायात बाधित भी हो रही है। साथ ही सड़कों पर जलजमाव बना हुआ है।

error: Content is protected !!