भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय श्रृंखला का आज अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। वनडे सीरीज का पहला मैच भारत जीता था, तो वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने करारी शिकस्त दी थी। आज का मैच जो जीतेगा वह वनडे सीरीज अपने नाम कर लेगा।
मैनचेस्टर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
IND vs ENG 3rd odi आज मैनचेस्टर में होने वाले अंतिम मैच में मौसम का हाल ठीक ठाक रहने वाला है। मौसम न्यूनतम 18 डिग्री से उच्चतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।17 जुलाई को होने वाले मैच में भी तापमान यही रहने वाला है।
मौसम विभाग कि माने तो इस दिन बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना आज न के बराबर है। बारिश की संभावना न के बराबर होने के कारण फैंस आज 50-50 ओवर का मैच देख सकेंगे।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल