Janjgir Big news : पामगढ़ क्षेत्र में नाले में नहाते वक्त बहे 2 युवक, एक युवक को ग्रामीणों ने बचाया, नाले में बह गया दूसरा युवक, ग्रामीणों और पुलिस द्वारा की जा रही खोजबीन, गोताखोर की टीम भी पहुंची

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के पनगांव में नाले में नहाने गए 2 युवक बह गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एक युवक को नाले से बाहर निकाला, वहीं दूसरा युवक नाले के तेज बहाव में बह गया. उसकी खोजबीन ग्रामीणों और पुलिस ने की. बाद में, गोताखोरों की टीम भी तलाश करने के लिए पहुंची है.



पनगांव के 2 युवक हेमन्त यादव और उमेश यादव, नाले में नहाने गए थे. अभी लगातार बारिश की वजह से नाला उफान पर है. यहां नहाते वक्त अचानक दोनों युवक नाले में बह गए. ग्रामीणों ने उमेश यादव को बचाया, लेकिन हेमन्त यादव पानी के तेज में बह गया. ग्रामीणों और पुलिस ने खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला, जिसके बाद गोताखोरों की टीम को बुलाई गई है. यहां नाले में बहे युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला है.

error: Content is protected !!