जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव में बुजुर्ग पति-पत्नी की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. बेटे ने दोनों के द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने बिलासपुर से FSL यानी फिंगर एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाई थी. FSL की टीम ने घटनास्थल पर निरीक्षण किया. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा.
पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे ने बताया कि डोंगाकोहरौद गांव में बुजुर्ग मोहनलाल कश्यप और उसकी पत्नी ललिता बाई कश्यप की लाश घर में मिली है. बेटे ने दोनों के द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने की बात कही है. सूचना के बाद जब पुलिस पहुंची तो बुजुर्ग पति का शव पलंग पर और पत्नी का शव जमीन पर मिला.
इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए FSL की टीम बुलाई गई. FSL की टीम ने मौके का मुआयना किया है. थाना प्रभारी का कहना है कि पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से दोनों बुजुर्ग की मौत का पता चल सकेगा. फिलहाल, मामले में पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है.
KhabarCGNews ( देखिए सभी खबरें )
स्कूल के प्रधानाचार्य की लात-घूसों और बेल्ट से पिटाई, Video Viral, शिवरीनारायण पुलिस ने दर्ज की FIR.??
राहुल से मिले CM भूपेश बघेल, परिजन और ग्रामीण भी मिले, हुए गदगद.??
डीजल चोरी करने वाला गिरोह : 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, बोलेरो पलटने से 2 आरोपी घायल, चन्द्रपुर पुलिस की कार्रवाई.??
दो महिलाओं की हत्या : फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी ने कर ली थी सुसाइड, डभरा क्षेत्र का मामला.??
चोरी की 9 बाइक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश के इन जिलों से हुई थी चोरी… चाम्पा SDOP ने कहा… देखिए पूरी खबर… Video??
चाम्पा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, SDM, SDOP, तहसीलदार और TI रहे मौजूद. Video??
शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहुंचा जेल. Video??