Janjgir Big News : छग विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने RKM एवं DB पावर प्लांट द्वारा राखड डंप के मनमाने रवैया को लेकर जांच एवं कार्रवाई करने की मांग की

जांजगीर-चाम्पा. चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने विधानसभा में RKM एवं DB पावर प्लांट द्वारा केकराभाठ में राखड डंप करने को लेकर विधानसभा में जांच एवं कार्रवाई की मांग की. इस पर मंत्री ने जांच और कार्रवाई की बात कही है.विधायक रामकुमार यादव अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर सदन में मुद्दा उठाया है और जांच कर कार्रवाई की मांग की है.



इसे भी पढ़े -  JanjgitChampa Big News : NH-49 अमरताल गांव में ट्रेलर ने 19 मवेशियों को कुचला, 12 मवेशी की मौत, 7 मवेशी घायल, FIR दर्ज, 15 दिनों पहले 10 मवेशी की हुई थी मौत

error: Content is protected !!