JanjgirChampa FollowUp : 20 घन्टे बाद मिली बच्चे की लाश, कंजी नाले में नहाते वक्त डूबा था, 1 किमी दूर मिली लाश

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के कटौद गांव के कंजी नाले में बहे 11 साल के बच्चे की लाश 20 घन्टे बाद मिली है. जिस जगह से बच्चा नहाते वक्त बहा था, वहां से उसका शव 1 किमी दूर मिला है. ग्रामीणों की मदद से बच्चे के शव को नाले से बाहर निकाल लिया गया है. शव मिलने के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और सदमे में हैं. मामले में पुलिस जांच कर रही है.दरअसल, कल शुक्रवार को सुबह 10 बजे कुसुम बंजारे का 11 साल का बेटा यश, दोस्तों के साथ गांव के कंजी नाले में नहाने गया था, जहां वह नाले में बह गया. सूचना के बाद गोताखोर पहुंचे थे. बाद में, SDRF की टीम पहुंची और खोजबीन शुरू की, लेकिन देर शाम तक बच्चे का पता चला. आज सुबह घटनास्थल से 1 किमी दूर बच्चे का शव मिला है. इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ है.



इसे भी पढ़े -  JanjgitChampa Big News : NH-49 अमरताल गांव में ट्रेलर ने 19 मवेशियों को कुचला, 12 मवेशी की मौत, 7 मवेशी घायल, FIR दर्ज, 15 दिनों पहले 10 मवेशी की हुई थी मौत

error: Content is protected !!