Janjgir Congress Zone Meeting : हसौद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की जोन स्तरीय बैठक हुई संपन्न

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कमार सिंह निर्देशानुसार जोन कमेटी का बैठक होना सुनिश्चित किया गया है. इसी परिप्रेक्ष्य में हसौद ब्लॉक के जोन छपोरा, जोन बड़े सीपत, जोन चिस्दा, जोन कुटराबोड़ में जोन स्तरीय कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित की गई थी.



इस बैठक में हसौद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुशल कश्यप ने कहा कि आगामी 09 अगस्त से 15 अगस्त तक विधानसभा स्तरीय भारत जोड़ो पदयात्रा किया जाना है. इसके साथ-साथ भूपेश सरकार की योजनायों का लाभ अंतिम छोर के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करना है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीति-नीति सिद्धांत के संबंध में जानकारी दी और कांग्रेस पार्टी से ग्राम के प्रत्येक नागरिक को जोड़ते हुए कांग्रेस पार्टी को और भी अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया.

इसे भी पढ़े -  Baloda Accident FIR : बुड़गहन गांव में अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी थी टक्कर, हादसे में बच्चे को आई थी चोट, ले जाया गया था अस्पताल, बलौदा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

बैठक में छपोरा जोन अध्यक्ष भोजराम हरवंश, कुटराबोड़ जोन अध्यक्ष राजेश लहरे, चिस्दा जोन अध्यक्ष रमेश कश्यप, बड़े सीपत जोन अध्यक्ष संतोष साहू, देवलाल लाल चन्द्रा, प्रदीप निराला, गणेश माझी, सीताबाई जाटवर, हेम बाई साहू, अवधराम, दशरथ कर्ष, प्यारे साहू, जगदीश निराला, ओमप्रकाश बर्मन, दिलसाय लहरे, देवलाल यादव, गेसकुमार जाटवर, संतोष सोनवाने, राम कुमार मनहर, लखन चन्द्रा, जयसिंग साहू, नेतराम चन्द्रा, सुरेन्द्र सिदार, प्रदीप राकेश, निखिल कश्यप, हर नारायण श्रीवास, फिलीप कुमार, अशोक डहारिया, राजकुमार साहू, द्वारिका चन्द्रा, डकेश्वर चौहान, हरीश भारद्वाज, नेतराम कर्ष, धनेश्वर,देवा जांगड़े, गिरी गोस्वामी, तेजराम कश्यप, रम्हैया खुंटे, पुरुषोत्तम कर्ष, तिजराम कश्यप सहीत जोन, सेक्टर, बूथ के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Baloda News : अंगारखार गांव के रमेश लहरे ने पैरा मशरूम के उत्पादन को लेकर क्षेत्र में बनाई अलग पहचान, रमेश लहरे को हो रहा लाभ

error: Content is protected !!