जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा जनपद पंचायत के सभापति अरुण महिलांगे ने ब्लॉक मुख्यालय मालखरौदा में मूक बधिर स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम सक्ती एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में मूक बधिर स्कूल नहीं होने से बच्चो को पढ़ाई करने का मौका नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है एवं उनके पालकों को भी दिक्कतें होती है. इस तरह मालखरौदा में मूक बधिर विद्यालय खुलने से क्षेत्र के मूक बधिर बच्चों को व्यापक लाभ मिलेगा.