Malkharoda News : महाकाल यादराम बाबा धाम में होली की रही धूम, गुब्बारे से सजाया गया था बाबा का धाम, आकर्षण का रहा केंद्र, हजारों की संख्या में पहुंचे बाबा भक्त, बाबा के गीत पर थिरके भक्त, बाबा के जयघोष से क्षेत्र रहा गुंजायमान…

सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के डोंगरीडीह गांव के महाकाल यादराम बाबा के दिव्य दरबार में धूमधाम से होली का पर्व मनाया गया. होली पर्व को लेकर बाबा भक्तों में उत्साह देखा गया और 8 से 10 हजार बाबा भक्तों की भीड़ रही. यहां बाबा भक्त यादराम बाबा के गीत पर थिरकते नजर आए. इस बार बाबा धाम को गुब्बारे से आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जो देखते ही बना. इस दौरान रायगढ़ के जिंदल तमनार थर्मल पॉवर प्लांट के जनरल मैनेजर जेके साहू, कोरबा के MPB पॉवर प्लांट के पूर्व अधिकारी तुलाराम साहू, मंदिर के संचालक धनीराम साहू, राजकुमारी साहू, ओमप्रकाश साहू, शिक्षक हानन साहू, शिक्षिका शिवकुमारी साहू, नरसिंह साहू, नारायण प्रसाद साहू, हरनारायण साहू, कृपाराम साहू सहित बड़ी संख्या में बाबा भक्त मौजूद रहे.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : अड़भार चौकी पुलिस ने सट्टा खेलने वाले 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 14 सौ 10 रुपये जब्त, जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

 

मंदिर के संचालक धनीराम साहू ने बताया कि 13 तारीख की रात्रि होलिका दहन किया गया, होलिका दहन से पहले यादराम बाबा और होलिका माता, भक्त प्रह्लाद की पूजा-अर्चना की गई. फिर रायगढ़ के जिंदल तमनार थर्मल पॉवर प्लांट के जनरल मैनेजर जेके साहू के द्वारा श्रीफल तोड़कर होलिका दहन किया गया. इसके बाद बाबा भक्तों ने एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और बाबा के गीतों पर थिरकते नजर आए. इस दौरान सभी लोगों में खासा उत्साह देखा गया और घण्टों तक बाबा के गीतों पर थिरकते हुए होली पर्व का आनंद उठाया. साथ ही, यादराम बाबा के जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान रहा. बाबा यादराम के प्रति लोगों में बड़ी आस्था है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के कई जिलों और ओड़िसा राज्य से बाबा भक्त, बाबा धाम पहुंचे थे और पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक भीड़ रही. यहां 8 से 10 हजार भक्त इस होली के पावन पर्व के साक्षी बने. यहां हर साल भव्यता के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है और लगातार भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Champa Murder Arrest : हत्या के फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, 6 आरोपी और 2 नाबालिग की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, ...इस बात को लेकर हुई थी हत्या, डिटेल में पढ़िए...

 

भक्तों की मानें तो बाबा के दरबार में श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनी-अपनी पीड़ा लेकर भक्त पहुंचते हैं. डोंगरीडीह के महाकाल यादराम बाबा धाम पहुंचने वाले भक्तों में महाकाल यादराम बाबा के प्रति काफी आस्था है. बाबा यादराम धाम पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि जो भी अपनी पीड़ा लेकर आते हैं, वे बाबा धाम से कभी खाली हाथ नहीं लौटते, उन्हें पीड़ा से निजात मिल जाती है, इसलिए दूर-दूर से भक्त, बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Rape Arrest : नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर आगरा ले जाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत की कार्रवाई

error: Content is protected !!