Janjgir News : तालदेवरी गांव के अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्मानित

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम तालदेवारी में बिर्रा पुलिस को एक लड़की का शव तालाब में तैरने की सूचना मिलने पर बिर्रा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से निकाला गया था.



ग्राम तालदेवरी के सुमन यादव 20 जून की देर रात से घर से लापता होने की सूचना परिजन ने बिर्रा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, तलाब से निकाले गए शव की पहचान मृतिका के पिता के द्वारा अपनी पुत्री सुमन यादव उम्र 21 वर्ष निवासी तालदेवरी के रूप में किया गया, शव में 2 बड़े पत्थर बंधे हुए थे, प्रकरण में हत्या का अपराध होने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ ipc की धारा 302, 201 के तहत भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर संदेहियो से पूछताछ कर आरोपी नितेश श्रीवास को न्यायिक अभिरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निरीक्षक पुष्पराज साहू थाना प्रभारी बिर्रा, उप निरीक्षक योगेश पटेल थाना प्रभारी हसौद, उनि सनत मात्रे, सउनी रामेश्वर सिंह मरावी, सउनी संतोष तिवारी, आर. मान सिंह कुर्रे और महिला आरक्षक जानकी मधुकर थाना बिर्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

error: Content is protected !!