जांजगीर-चाम्पा. महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी राहुल बंजारे को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. यह पूरा मामला चांपा क्षेत्र का है.
चांपा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 जुलाई को खाना खाकर सोई थी. उसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला लड़का महिला के घर के अंदर घुस कर छेड़छाड़ करने करने लगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ipc की धारा 454, 354 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल बंजारे को गिरफ्तार किया है.