Bhabi Ji Ghar Par Hai के ‘विभूति नारायण’ के पास नहीं था जब कोई काम, बॉलीवुड के इस स्टार ने की मदद

Aasif Sheikh Revealed Salman Khan Helped Him: आसिफ शेख (Aasif Sheikh) टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में ‘विभूति नारायण मिश्रा’ के किरदार के लिए बेहद लोकप्रिय हैं. वो शो की शुरुआत से ही इस किरदार को निभा रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) सुनहरे दिल वाले इंसान कहलाते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के बुरे वक्त में हमेशा उनकी मदद की है. ऐसे में आसिफ शेख ने भी उस वक्त को याद किया जब सलमान ने उनके बुरे दौर में साथ दिया था.



 

 

सलमान खान ने दिया साथ

‘भाभी जी घर पर है’ में चार चांद लगा देते हैं. आज भले ही वो एक शानदार जिंदगी बिताते हैं लेकिन बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि इस शो से पॉपुलर होने से पहले एक्टर कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. आसिफ शेख ने कई यादगार फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘करण-अर्जुन’, ‘जोड़ी नंबर 1’ और ‘दूल्हे राजा’ जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि, आसिफ के लिए उनकी जर्नी इतनी भी आसान नहीं थी. एक वक्त था जब एक्टर के पास काम नहीं था और तब सलमान खान ने उन्हें इससे उबरने में मदद की थी. इस बारे में खुद आसिफ शेख ने एक इंटरव्यू में बताया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

 

 

इंटरव्यू में किया खुलासा

आसिफ शेख ने शेयर किया, ‘सलमान खान के साथ मेरी दोस्ती बहुत लंबी है. ये वे वक्त था जब सलमान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ और मेरी फिल्म ‘यारा दिलदरा’ रिलीज हुई थी. तब से हम दोस्त हैं. वो एक फैमिली फ्रेंड की तरह हैं. सलीम अंकल मुझे बहुत प्यार करते हैं. सलमान भी मेरी बहुत इज्जत करते हैं और प्यार करते हैं.’ आसिफ ने आगे कहा- ‘कई बार हम महीनों तक नहीं मिलते लेकिन जब भी मिलते हैं हम एक ही पेज पर होते हैं. मैं सच में सलमान की तारीफ करता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे कुछ अच्छी फिल्में दीं जब मैं बहुत बुरे दौर से गुजर रहा था’.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!