100 फीसदी स्वदेशी तरीके बनकर तैयार है 30 MM की AK-630 HE बुलेट, इस कंपनी को दिया था ऑर्डर

भारतीय नौसेना के इतिहास में एसा पहली बार हुआ है कि किसी प्राइवेट कंपनी को बंदूक गोला बारूद बनाने का ऑर्डर दिया गया हो। कंपनी नें एक साल के अंदर ऑर्डर कंप्लीट कर सारे हथियार भारतीय नौ सेना को बना कर दे दिए है। इसी खुशी में इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड कंपनी नें नौ सेना के वाइस चीफ वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे को 30 MM AK-630 HE की बुलेट का मोमेंटम प्रदान किया है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड को सरकार के द्वारा दिए गए इस ऑर्डर को कंपनी नें पूरी इमानदारी के साथ काम कर के पूर्णत: स्वदेशी तरीके से एक साल के अंदर काम को पूरा किया है। कंपनी नें पूर्णत: मेक इन इंडिया को सपोर्ट करते हुए काम किया है।

देश में पहली बार है कि आर्म फोर्सेस के सामान कोई प्राइवेट कंपनी बना रही है। खास कर बंदूक गोला बारुद ।30 MM AK-630 HE bullets खासकर नेवी के लोग उपयोग करते हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!