अनुज कपाड़िया का नया लुक देख उड़े Anupama के होश! वनराज शाह ने ऐसे दिया सरप्राइज?

टीवी शो Ravivaar with Star Parivaar के अपकमिंग एपिसोड में एक्टर गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे बिलकुल ही अलग अंदाज में नजर आएंगे। शो का प्रोमो वीडियो अभी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस क्लिप में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना को साज-श्रंगार किए हुए बिलकुल ही अलग अंदाज में देखा जा सकता है। अनुज कपाड़िया को देखकर उनकी अनुपमा यानि एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी दंग रह जाती हैं।



 

 

 

लेडीज मेकअप में अनुज और वनराज
बता दें कि अनुज कपाड़िया का रोल करने वाले एक्टर गौरव खन्ना ने इस खास एपिसोड के लिए टीवी की वैंप का लुक लिया था। उन्हें देखकर अनुपमा दंग रह गईं और बोलीं- ये किसी पेड़ के नीचे बैठकर कुछ कर रहे होंगे जहां से इनके ऊपर भूत-वूत चढ़ गया है। लेकिन अभी तो अनुपमा के लिए बस ये एक शुरुआत थी। उन्हें इसी एपिसोड में डबल शॉक लगा।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

 

 

अनुज ने वनराज शाह को कहा- वनिका
क्योंकि थोड़ी ही देर बार वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे भी वहां आ पहुंचे। सुधांशु पांडे ने भी वैंप लुक लिया था और वह भी लेडीज मेकअप किए हुए थे। अनुज कपाड़िया ने इस खास एपिसोड में वनराज शाह को वनिका कहकर पुकारा और दोनों ने हाई-फाइव किया। बता दें कि टीवी शो ‘अनुपमा’ में भी अब दोनों परिवारों की दोस्ती हो चुकी है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

 

दोस्त बन चुके हैं अनुज और वनराज शाह
एक वक्त पर जहां वनराज शाह और अनुज कपाड़िया एक दूसरे का चेहरा नहीं देखना चाहते थे, वहीं अब दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन चुके हैं। अनुज कपाड़िया एक तरह से वनराज का कर्जदार बन चुका है क्योंकि उसने अपनी जान खतरे में डालकर भी अनुज को बचाने की कोशिश की। वहीं वनराज को इस बात की खुशी है कि अनुज ने हर हालत में सिर्फ वनराज शाह और सच का ही साथ दिया।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

Related posts:

error: Content is protected !!