एशिया कप की शुरुआत में बस कुछ दिन बचे हैं. टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने जा रहे हैं. भारत और पाकिस्तान चिर-प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं. दोनों के बीच 28 अगस्त को दुबई में भिड़ंत होने जा रही है. दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है.
टी20 एशिया कप का यह दूसरा सीजन है. टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें, तो यहां भारत और पाकिस्तान का ही नहीं उसके खिलाड़ियों का भी दबदबा है. सबसे अधिक 117 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. टीम इंडिया 111 टी20 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है. अन्य कोई टीम टी20 इंटरनेशनल में 100 मैच नहीं जीत सकी है.
विदेशी धरती की बात करें, तो यहां भी सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड भारत और पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान ने घर के बाहर 81 मैच खेले हैं और 45 में जीत हासिल की है. वहीं टीम इंडिया ने 67 में से 41 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अन्य कोई टीम 35 टी20 जीत तक भी नहीं पहुंच सकी है.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले टाॅप-3 खिलाड़ियों की बात करें, तो इसमें 2 भारतीय ही हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने सबसे अधिक 3497 रन बनाए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 3487 रन के साथ दूसरे नंबर पर है. यानी वे सिर्फ 10 रन पीछे हैं. विराट कोहली 3308 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले टाॅप-3 खिलाड़ियों की बात करें, तो इसमें 2 भारतीय ही हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने सबसे अधिक 3497 रन बनाए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 3487 रन के साथ दूसरे नंबर पर है. यानी वे सिर्फ 10 रन पीछे हैं. विराट कोहली 3308 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
इंटरनेशनल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज की बात करें, तो यहां रोहित शर्मा टॉप पर हैं. उन्होंने सबसे अधिक 4 शतक लगाए हैं. 118 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. वे टी20 इंटरनेशनल में 27 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें, तो यहां भी एशियाई गेंदबाजों का दबदबा है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे अधिक 121 विकेट लिए हैं. टिम साउदी ने 114, राशिद खान ने 112 और लसिथ मलिंगा ने 107 विकेट झटके. अन्य कोई 100 विकेट नहीं ले सका है.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें, तो यहां भी एशियाई गेंदबाजों का दबदबा है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे अधिक 121 विकेट लिए हैं. टिम साउदी ने 114, राशिद खान ने 112 और लसिथ मलिंगा ने 107 विकेट झटके. अन्य कोई 100 विकेट नहीं ले सका है.
T20 इंटरनेशनल में एक पारी में 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. भारत और श्रीलंका के सबसे अधिक 2-2 खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. तेज गेंदबाज दीपक चाहर के अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी ऐसा कर चुके हैं. चाहर ने सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट झटके हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक शिकार करने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के नाम है. उन्होंने 91 शिकार किए हैं. इसमें 57 कैच और 34 स्टंपिंग शामिल है. अन्य कोई 80 शिकार तक भी नहीं पहुंच सका है. टी20 में बतौर जोड़ी सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक शिकार करने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के नाम है. उन्होंने 91 शिकार किए हैं. इसमें 57 कैच और 34 स्टंपिंग शामिल है. अन्य कोई 80 शिकार तक भी नहीं पहुंच सका है. टी20 में बतौर जोड़ी सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है.
शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 52 टी20 इंटरनेशनल की पारियों में सबसे अधिक 1743 रन जोड़े हैं. हालांकि धवन टी20 एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं. रोहित और केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. ये दोनों भी ओवरऑल रन के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. दोनों ने अब तक टी20 की 27 पारियों में 1535 रन की साझेदारी की है
शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 52 टी20 इंटरनेशनल की पारियों में सबसे अधिक 1743 रन जोड़े हैं. हालांकि धवन टी20 एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं. रोहित और केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. ये दोनों भी ओवरऑल रन के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. दोनों ने अब तक टी20 की 27 पारियों में 1535 रन की साझेदारी की है.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी एमएस धोनी के नाम है. उन्होंने संयुक्त रूप से सबसे अधिक 72 टी20 मैच में कप्तानी की और 41 में जीत हासिल की. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन ने भी 72 मैच में कप्तानी की है. उन्हें 42 मैच में जीत मिली है.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी एमएस धोनी के नाम है. उन्होंने संयुक्त रूप से सबसे अधिक 72 टी20 मैच में कप्तानी की और 41 में जीत हासिल की. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन ने भी 72 मैच में कप्तानी की है. उन्हें 42 मैच में जीत मिली है.
टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे अधिक रन की बात करें, तो यह भी एशियाई टीम के ही नाम है. अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे. भारत का सबसे बड़ा स्कोर 260 जबकि पाकिस्तान का 232 रन है.
टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे अधिक रन की बात करें, तो यह भी एशियाई टीम के ही नाम है. अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे. भारत का सबसे बड़ा स्कोर 260 जबकि पाकिस्तान का 232 रन है.