Best Video Editing: क्या आप भी करना चाहते हैं वीडियो एडिटिंग, इन 5 सॉफ्टवेयर्स का करें इस्तेमाल… जानिए इसके बारे में

नई दिल्ली: आज के डिजिटल युग में कोई भी पीछे रहना नहीं चाहता है. अगर हम अपने आस पास देखें तो हमें बहुत से वीडियो मिल जायेंगे, जिनकी एडिटिंग बेहद शानदार होती है. किसी कंपनी का प्रचार हो, कहीं कोई फंक्शन हो, या सोशल मीडिया पर रील्स. हर इंसान अपने वीडियो और और बेहतरीन और आकर्षक बनाना चाहता है.



मार्केट में कई सारे वीडियो एडिटिंग ऐप मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल आप वीडियो एडिटिंग के लिए कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि वीडियो एडिटिंग के लिए 5 सबसे बेहतरीन सॉफ्टवेयर के बारे में जिनसे आप अपने किसी की वीडियो को और भी खूबसूरत बना पाएंगे..

1. Final Cut ProFinal Cut Pro बेस्ट वीडियो एडिटर में से एक है, जिसको इस्तेमाल आप वीडियो एडिटिंग के लिए कर सकते हैं. इस वीडियो एडिटर सॉफ्टवेर को प्रोफेशनल्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. इसे बड़े-बड़े सिनेमा स्टूडियो में भी इस्तेमाल करते है. इसका बड़े स्तर पर इस्तेमाल करने का कारण है इसका आसान इंटरफ़ेस और बहुत सारे शॉर्टकट.

इसमें वीडियो को बेहतर बनाने के लिए दिए गए टूल्स बहुत अच्छे हैं. आप इसमें एनीमेशन, ट्रांजीशन, विजुअल इफेक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कही हाई क्वालिटी आउटपुट भी देता है और बहुत सारे वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट भी करता है. यह एक MAC ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर है. आप इसका फ्री ट्रायल वर्जन Apple के ऐप स्टोर के डाउनलोड कर सकते हैं.

2. Adobe Premiere ProAdobe Premiere Pro को आप Windows और MAC दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक हाइली एडवांस एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसे प्रोफेशनल्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. अधिकांश बड़ी कंपनियां अपने वीडियो इसी सॉफ्टवेयर की मदद से बनवाती है और बहुत सारे सिनेमा स्टूडियो भी इसका इस्तेमाल करते हैं. यह लगभग सभी वीडियो फोर्मट्स को सपोर्ट करता है. इस सॉफ्टवेयर में plugins की मदद ले कर वीडियो को और भी बेहतर बनाया जा सकता है. आप इसे अलग अलग प्लान के साथ खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. DaVinci ResolveDaVinci Resolve टॉप वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में से एक है. यह Multi-User Collaboration को सपोर्ट करता है. मतलब अगर आप एक टीम में काम कर रहे हैं, तो टीम के सारे लोग एक ही प्रोजेक्ट पर एक साथ काम कर सकते हैं. ये वीडियो एडिटर्स में काफ़ी लोकप्रिय है. इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण है इसका फ्री होना. इसमें पहले से मौजूद टूल्स इसे और भी खास बनाते हैं.

आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से अपनी वीडियो में कलर ग्रेडिंग, ऑडियो टूल के साथ साथ बहुत सारे अन्य टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.यह MAC, Windows तथा LINUX सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल किया जाता है. आप इस सॉफ्टवेर को इसके वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

4. CyberLink PowerDirectorCyberLink PowerDirector काफ़ी वक्त से इंडस्ट्री में इस्तेमाल हो रहे सॉफ्टवेर में से एक है. यह एक प्रो-लेवल सॉफ्टवेयर है, जिसे प्रोफेशनल्स के साथ साथ बिगिनर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सॉफ्टवेयर आपको फास्टेस्ट रेंडरिंग प्रोवाइड करता है , जिससे आप किसी की वीडियो को जल्दी प्रोसेस कर सकते हैं. साथ ही साथ ये multicam एडिटिंग, मोशन ट्रेकिंग, स्क्रीन रिकॉर्डिंग जैसे अन्य फीचर के साथ आता है.आप इसका फ्री ट्रायल Cyberlink के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

5. Wondershare Filmora
Filmora एक इजी-टू-यूज वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है. इस सॉफ्टवेयर में आपको हमेशा नए फीचर मिलते रहते हैं जिस वजह से इसे नौसिखिये और शौकीन लोग बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इसमें भी बाकि के सॉफ्टवेयर की तरह विडियो में ट्रांजिसन, फ़िल्टर, टेक्स्ट आदि चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

error: Content is protected !!