कॉमेडियन कपिल शर्मा अस्पताल में भर्ती, सिर में लगी गंभीर चोट!, ‘पत्नी’ को पहचानने से किया इनकार, बोले- ये बहनजी कौन हैं?

कपिल शर्मा अपने द कपिल शो में शानदार कॉमेडी से सभी का दिल जीत लेते हैं। सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं। उनकी कॉमेडी पर सभी हंसने को मजबूर हो जाते हैं।



स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी और सेंस ऑफ ह्यूमर में उनका कोई सानी है। तभी तो फैंस को उनके कॉमेडी शो का बेसब्री से इंतजार था। अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। बस कुछ दिन और फिर कपिल शर्मा शो की टीवी पर धमाकेदार वापसी हो रही है।

द कपिल शर्मा शो की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। आपका फेवरेट शो 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा। प्रोमो में कपिल शर्मा अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं। उनके सिर पर पट्टी बंधी है।

ऐसा लगता है मानो वो बेहोश थे और उनके होश में आने का इंतजार किया जा रहा था। कपिल शर्मा की पूरी गैंग अस्पताल में उनके इर्द गिर्द खड़ी है और कपिल को होश में आते देख एक्साइटेड है। पर असली मजा तो इसके बाद आता है। कपिल अपनी आंखें खोलते हैं और सभी को पहचानने की कोशिश करते हैं।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

प्रोमो को काफी पसंद कर रहे

सोशल मीडिया पर तो इस प्रोमो को काफी पसंद किया जा रहा है। कॉमेडी शो की टीवी पर वापसी से फैंस ही नहीं सेलेब्स की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। कपिल के शो में अब कृष्णा अभिषेक नहीं दिखेंगे। उनके जाने से फैंस अपसेट तो जरूर होंगे, मगर अगर कोई गया है तो नए कलाकार भी शो से जुड़े हैं।

द कपिल शर्मा शो में टीवी की बबली एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े की एंट्री हो गई है। इस बार सृष्टि कपिल की लव इंटरेस्ट बनी हैं। इसकी मजेदार झलक प्रोमो से भी देखने को मिली है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

अनाउंसमेंट के साथ एक मजेदार प्रोमो भी शेयर
कॉमेडी शो की रिलीज डेट अनाउंसमेंट के साथ एक मजेदार प्रोमो भी शेयर किया गया है। इसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी। बल्कि आप तो शो के ऑनएयर होने के लिए बेताब हो उठेंगे।

तो क्या है इस प्रोमो में खास, जानते हैं। वो चंदू (चंदन प्रभाकर), ससुरे (इश्तियाक खान), गुड़िया (कीकू शारदा) को पहचान लेते हैं। मगर अपनी पत्नी (सुमोना चक्रवर्ती) को पहचानने के इनकार करते हैं।

बोलते हैं- ये बहनजी कौन है? तब सभी उन्हें बताते हैं कि ये उनकी पत्नी है। तभी कहानी में कपिल की डार्लिंग गजल (सृष्टि रोड़े) की एंट्री होती है। वो बेड से उठकर गजल के पास दौड़े चले जाते हैं। उसे हग करते हैं। तभी अर्चना पूरन सिंह (शो की परमानेंट गेस्ट) आकर कपिल की क्लास लगाती हैं

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!