Google Chrome Feature: सिर्फ ब्राउजिंग ही नहीं, लाइब्रेरी के भी काम आता है Google Chrome, जानिए कैसे करें आप भी इसे यूज..

Google Chrome Secret Features: गूगल क्रोम एक ऐसा इंटरनेट ब्राउजर है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. पूरी दुनिया में यह सबसे ज्यादा यूज होने वाला ब्राउजर है. अधिकतर लोग क्रोम पर सर्च तक ही सीमित रह जाते हैं, लेकिन इस ब्राउजर में कई ऐसे भी फीचर्स हैं जिनकी जानकारी सबको नहीं होती और बहुत कम लोग इसका फादा उठा पाते हैं. इसी कड़ी में क्रोम Reading List नाम से एक फीचर आता है।



 

 

स्टूडेंट्स के लिए काफी काम का है फीचर

गूगल क्रोम के Reading List Feature में आप  किसी आर्टिकल को सेव करके रख सकते हैं. बाद में जरूर पड़ने पर आप उसे निकालकर पढ़ भी सकते हैं. इससे आपकी पसंद की किताब या पेज कभई मिस नहीं होगा. यह रीडिंग लिस्ट फीचर और Bookmarks बार फीचर मिलता जुलता है. इसका फायदा उठाने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

 

 

इस तरह रीडिंग लिस्ट फीचर का करें यूज

सबसे पहले तो अपने डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप पर गूगल क्रोम को खोलकर रखें.

अब आपके स्क्रीन पर एक पैनल खुलेगा जिसमें 2 सेक्शन reading list और Bookmarks होंगे.

आपको Reading List टैब पर क्लिक करना होगा. यहां सेव किए गए सभी आर्टिकल्स की लिस्ट दिखेगी.

 

 

कैसे सेव करें आर्टिकल

अगर मोबाइल पर पढ़ते पढ़ते कोई आर्टिकल पसंद आ गया है और आप उसे संभालकर रखना चाहते हैं तो उस मैटर को फौरन रीडिंग लिस्ट में सेव कर लें. इसके बाद राइट साइड में प्रोफाइल फोटो के पास दिए गए बटन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद reading list सेक्शन में Add Current Tab नाम का एक बटन दिखेगा.

अब इस पर क्लिक करते ही वह रीडिंग लिस्ट में ऐड हो जाएगा.

इन्हें वे बाद में कभी भी अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि काम के चलते कुछ सर्च करते समय आपको कुछ अच्छे आर्टिकल दिख जाते हैं, लेकिन उस समय आपके पास उसे पढ़ने का समय नहीं होता है.

error: Content is protected !!