गूगल की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए 6 लाख से ज्यादा अकाउंट और हानिकारक कंटेंट, जानिए वजह…

दिल्ली. गूगल ने लिया बड़ा फैसला , गूगल ने भारत के नए आइट नियम 2021 को ध्यान में रखते हुए जून 2022. में 1,11,493 खराब कंटेंट को हटा दिया. गूगल ने यह कदम देश भर में यूजर्स द्वारा दायर 32,717 शिकायतों के कारण उठाया. हटाई गई सामग्री कॉपीराइट उल्लंघन, ट्रेडमार्क, न्यायालयों के आदेश, ग्राफिक यौन सामग्री, धोखाधड़ी और कुछ अन्य मसलों से जुड़ी थी.



रिपोर्ट के अनुसार, जून में गूगल को कॉपीराइट मुद्दों (96.1%) के लिए सबसे अधिक शिकायतें मिली थी. इसी समय सीमा के भीतर, इंटरनेट कंपनी को देश के नागरिकों से विभिन्न गूगल प्लेटफॉर्म पर बाहरी सामग्री के बारे में 32,717 शिकायतें मिली. इनके बारे में कंपनी का मानना था कि यह उनके निजी या क्षेत्रीय कानूनी अधिकारों का उल्लंघन है.

error: Content is protected !!