सरकारी योजना : इन लोगों को भारत सरकार दे रही 3000 प्रतिमाह पेंशन, योजना का लाभ उठाने के लिए करें ये काम…जानिए

नई दिल्ली. भारत सरकार समय-समय पर लोगों के लिए कई सारी योजनाएं लांच की है। भारत सरकार ने कई प्रकार की योजनाएं श्रमिकों के लिए शुरू करती है। जिसका फायदा लोग बेहद आसानी से उठा सकते हैं। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना, इस योजना का फायदा श्रमिक बेहद आसानी से उठा सकते हैं। सरकार ने इस योजना की शुरुआत असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए की है।



इस योजना के तहत जब श्रमिकों और कामगारों के पास कोई काम ना होने के कारण उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस योजना के तहत इन क्षेत्रों के लोगों को पेंशन की सुविधा दी जाती है। श्रमिक इस योजना का लाभ बड़े ही आसान स्टेप्स में उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

बता दें सरकार की इस योजना के तहत श्रमिकों को सालाना 36 हजार रुपये यानि 3,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 साल से लेकर 40 साल की आयु वर्ग वाले लोग ही श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी उम्र 29 साल या उससे अधिक है तो आपको प्रतिमाह 100 रुपये का निवेश करना होगा।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

इसके अलावा जब आप 40 साल के हो जाएंगे तो आपको हर महीने 200 रुपये का निवेश करना होगा। इससे जब आपकी उम्र 60 हो जाएगी तब आपको इस योजना का लाभ मिलेगा। बता दें सरकार की तरफ से आपको हर महीने 3,000 रुपये मिलेंगे।

इन स्टेप्स में करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल आवेबसीटे http://maandhan.in/ पर विज़िट करें
Click Here To Apply पर क्लिक करें
अब पूछे गए डिटेल्स को भरे
फिर जरूरी दस्तावेजों को सबमिट करें

error: Content is protected !!