Janjgir Arrest Jail : नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी अधेड़ धनगांव से गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र में नाबालिग लड़की के घर अंदर घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी अधेड़ शिवलाल शिकारी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 354 एवं पॉक्सो एक्ट 8 के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.



पुलिस ने बताया, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज 12 बजे के करीब आरोपी शिवलाल शिकारी, घर अंदर घुसकर बेज्जती करने की नीयत से छेड़छाड़ करने लगा, जिसकी रिपोर्ट पामगढ़ थाने में दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिवलाल शिकारी को धनगांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

error: Content is protected !!