जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना के भिलौनी गांव में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने खुलासा कर बताया है कि आरोपी गौतम साहू की पत्नी से युवक का अवैध सम्बन्ध था, जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने बताया कि युवक सन्तू यादव का गौतम साहू की पत्नी से अवैध सम्बन्ध था. इस बात को लेकर पहले भी झगड़ा हुआ था और गौतम ने सन्तू की पिटाई की थी. इस बीच 20-21 अगस्त की रात गौतम साहू ने सन्तू पर घर जाते वक्त सड़क पर हमला किया और डंडे से इतना पीटा कि सन्तू की मौके पर ही मौत हो गई. 21 अगस्त की सुबह सन्तू यादव की लाश मिली, जिसके बाद जांच शुरू हुई और अब पुलिस ने आरोपी गौतम साहू को गिरफ़्तार कर लिया था.
शुरू में घटना को पामगढ़ पुलिस ने हल्के में लिया था
भिलौनी में शख्स की रक्तरंजित लाश मिलने के बाद पामगढ़ पुलिस ने इस मामले को बहुत हल्के में लिया था, लेकिन जब उच्चाधिकारियों को मर्डर जैसी गम्भीर वारदात होने की संभावना की जानकारी दी गई, उसके बाद पुलिस हरकत में आई. घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी ने 2 आरक्षकों को भेज दिया था, बाद में जब उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया, तब थाना प्रभारी आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे और एफएसएल को सूचना दी थी.