Janjgir Liquor Confiscated : महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. हसौद क्षेत्र के देवरघटा गांव में घर के सामने गली में महुआ शराब बेच रहे आरोपी रमेश लहरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) क के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस ने बताया, मुखबिर से सूचना मिली कि देवरघटा गांव के रमेश लहरे, घर के सामने गली में महुआ शराब अवैध रूप से बेचने के लिए रखा है, जिस पर पुलिस ने टीम बना कर दबिश की और आरोपी रमेश लहरे के कब्जे से 4 लीटर महुआ शराब जब्त किया और उसे गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!