Janjgir News : 30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी शख्स गिरफ्तार, भेजा गया जेल, एक बाईक भी जब्त

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



मालखरौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शख्स पोता जमगहन नहर के रास्ते महुआ शराब की बिक्री हेतु रवाना हुआ है.

जिसके बाद मौके पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी शख्स को पकड़ा और उसके पास से 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. साथ ही, परिवहन में उपयोग की हुई बाईक को भी जब्त किया है. पूछताछ में आरोपी शख्स ने अपना नाम कृष्णा कुमार कुर्रे निवासी जमगहन बताया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : सांसद कमलेश जांगड़े ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधी, सांसद ने कहा, 'भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और संरक्षण के अटूट बंधन का प्रतीक'

पुलिस ने आरोपी कृष्णा कुमार कुर्रे के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!