Janjgir Problem : चार दिन से हो रही बारिश के बाद घर में घुसा पानी, 1 फीट भर गया है पानी, तालाब का पानी भी घुसने लगा है घर में

जांजगीर-चाम्पा. तेज बारिश से जैजैपुर ब्लॉक के घिवरा गांव के रमेश कश्यप के घर में पानी घुस गया है और घर में 1 फीट पानी भर गया है. 4 दिनों से हो रही बारिश के बाद घर में पानी भरा हुआ है. घर में पानी भरने से रमेश कश्यप और उसके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही, घर के पास का तालाब बारिश के कारण लबालब भरा हुआ है. तालाब का पानी भी अब बहकर रमेश कश्यप के घर के पास बनी नाली के जरिए घर में घुस रहा है.



रमेश कश्यप ने जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाईन नंबर पर इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद ग्राम पंचायत घिवरा के सचिव तुलसी पटेल ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है और घर में पानी भरे होने से रमेश कश्यप की परेशानी बढ़ी हुई है.

error: Content is protected !!