JanjgirChampa Accident : दो ट्रेलरों में आमने-सामने भिड़ंत का मामला, आरोपी ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज, ड्राइवर और हेल्पर को आई है चोट

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के चारपारा के पास रेज रफ्तार दो ट्रेलरों में आमने-सामने टक्कर होने के मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.



बिर्रा तरफ से आ रहे वाहन ने ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया था और वाहन लेकर ड्राइवर मौके से फरार गया था, जिसकी तलाश बम्हनीडीह पुलिस रही है. दूसरी ओर, वाहन ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : शबरी पुल पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, मौके पर ही हुई मौत

रिपोर्ट में उमेश कुमार साकेत के पुलिस को बताया है कि वह अपने ट्रेलर में रायगढ़ के जिंदल प्लांट से लोहे का एंगल लेकर रायपुर जा रहा था. इसी दौरान बिर्रा की तरफ से आ रहे वाहन ट्रेलर RJ 01GB 7954 के ड्राइवर वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उमेश साकेत के ट्रेलर वाहन को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया था, जिससे उमेश साकेत और हेल्पर को चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgitChampa Big News : NH-49 अमरताल गांव में ट्रेलर ने 19 मवेशियों को कुचला, 12 मवेशी की मौत, 7 मवेशी घायल, FIR दर्ज, 15 दिनों पहले 10 मवेशी की हुई थी मौत

error: Content is protected !!