JanjgirChampa Arrest : भारत-पाकिस्तान के मैच में सट्टा-पट्टी खिलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने सट्टा-पट्टी खेलने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.



दरअसल, चांपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राधारमन सोनी, ठेला में बैठकर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे एशिया कप मैच में पट्टी लिखकर सट्टा खेला रहा है, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी राधारमन सोनी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

आरोपी के कब्जे से कागज में लिखा सट्टा पट्टी, एक नग मोबाइल एवं 2500 रुपए को बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4-क के तहत कार्रवाई की है.

error: Content is protected !!