जांजगीर-चाम्पा. चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कोटमी गांव में 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खड़िया समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया.
यहां विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जाति, समुदाय के लोग निवास करते हैं, जिसके लिए सामुदायिक भवन कि आवश्यकता होती है, जिसके लिए कोटमी गांव में खड़िया समाज के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति सामुदायिक भवन निर्माण के लिए कराई गई थी, जिसका आज भूमिपूजन किया गया.