JanjgirChampa News : मोदी@20 को लेकर सेमिनार, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी पहुंचे, युवा और अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर में प्रधानमंत्री के 20 वर्षों के कार्यकाल पर आधारित मोदी@20 प्रकाशित पुस्तक को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. मोदी@20 सेमिनार में जैजैपुर क्षेत्र के युवा और अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.



यहां मोदी@20 पुस्तक का विमोचन भी किया गया. इस दौरान पूर्व आईएएस एवं बीजेपी नेता ओपी चौधरी, पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश साहू, भाजपा के जिला मंत्री गोपीकुमार सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आदतन बदमाश गौरी उर्फ रोहित बर्मन को 1 साल के लिए जिलाबदर किया गया

सेमिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्षों के कार्यकाल पर प्रकाशित पुस्तक की चर्चा हुई और बताया गया कि पुस्तक में नामचीन लोगों के लेख हैं, जिनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का आंकलन किया गया है.

यहां ओपी चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते विकास के कार्य किया, फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की सकारात्मक तस्वीर बदलने वाली अनेक योजना बनाई. साथ ही, हिंदुस्तान को मजबूत देश बनाने में योगदान दिया. आज विश्व में भारत का कद बढ़ गया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

error: Content is protected !!