JanjgirChampa News : मोदी@20 को लेकर सेमिनार, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी पहुंचे, युवा और अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर में प्रधानमंत्री के 20 वर्षों के कार्यकाल पर आधारित मोदी@20 प्रकाशित पुस्तक को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. मोदी@20 सेमिनार में जैजैपुर क्षेत्र के युवा और अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.



यहां मोदी@20 पुस्तक का विमोचन भी किया गया. इस दौरान पूर्व आईएएस एवं बीजेपी नेता ओपी चौधरी, पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश साहू, भाजपा के जिला मंत्री गोपीकुमार सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Congress Protest : विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली निकालकर विद्युत मण्डल दफ्तर का घेराव किया, सामने बैठकर जमकर नारेबाजी, CM का पुतला दहन किया गया, पुलिस से हुई झूमाझटकी...

सेमिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्षों के कार्यकाल पर प्रकाशित पुस्तक की चर्चा हुई और बताया गया कि पुस्तक में नामचीन लोगों के लेख हैं, जिनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का आंकलन किया गया है.

यहां ओपी चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते विकास के कार्य किया, फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की सकारात्मक तस्वीर बदलने वाली अनेक योजना बनाई. साथ ही, हिंदुस्तान को मजबूत देश बनाने में योगदान दिया. आज विश्व में भारत का कद बढ़ गया है.

इसे भी पढ़े -  Champa Accident Death : अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त युवक की हुई मौत, चांपा के भोजपुर का मामला

error: Content is protected !!