JanjgirChampa News : मालखरौदा पुलिस को चोरों ने फिर दी सलामी, दुर्गा मंदिर में हुई चोरी, क्षेत्र में हो रही बार-बार चोरी, पुलिसिंग पर उठे सवाल

जांजगीर-चाम्पा. चोरों ने मालखरौदा पुलिस को फिर सलामी दी है और डोंगरीडीह गांव के दुर्गा मंदिर में चोरी हुई है, जिसके बाद मालखरौदा क्षेत्र में हो रही पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं.



दरअसल, मनोज कुमार साहू ने मालखरौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय दुर्गा मंदिर में घुसकर सोने-चांदी सहित दानपेटी का ताला तोड़कर नगद राशि की चोरी की गई है. साथ ही, दुर्गा मंदिर के पास चोरी में प्रयोग किया गया हथियार भी मिला है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

मनोज कुमार साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.

आपको बता दें, मालखरौदा थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. चोरी के अधिकतर मामले में पुलिस के हाथ खाली है. चोरों को मालखरौदा पुलिस का जरा भी डर नहीं है, वहीं मालखरौदा पुलिस चोरों को पकड़ने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

error: Content is protected !!