JanjgirChampa News : मालखरौदा पुलिस को चोरों ने फिर दी सलामी, दुर्गा मंदिर में हुई चोरी, क्षेत्र में हो रही बार-बार चोरी, पुलिसिंग पर उठे सवाल

जांजगीर-चाम्पा. चोरों ने मालखरौदा पुलिस को फिर सलामी दी है और डोंगरीडीह गांव के दुर्गा मंदिर में चोरी हुई है, जिसके बाद मालखरौदा क्षेत्र में हो रही पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं.



दरअसल, मनोज कुमार साहू ने मालखरौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय दुर्गा मंदिर में घुसकर सोने-चांदी सहित दानपेटी का ताला तोड़कर नगद राशि की चोरी की गई है. साथ ही, दुर्गा मंदिर के पास चोरी में प्रयोग किया गया हथियार भी मिला है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Protest : ग्रामीणों ने महिला सरपंच के खिलाफ प्रदर्शन कर नवागढ़ जनपद कार्यालय का घेराव किया, विधायक ब्यास कश्यप भी रहे मौजूद

मनोज कुमार साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.

आपको बता दें, मालखरौदा थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. चोरी के अधिकतर मामले में पुलिस के हाथ खाली है. चोरों को मालखरौदा पुलिस का जरा भी डर नहीं है, वहीं मालखरौदा पुलिस चोरों को पकड़ने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है.

इसे भी पढ़े -  CG Big News : आंदोलन के दौरान बस्तर में NHM कर्मचारी की मौत, NHM के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी का बयान, मृतक कर्मचारी के परिवार के हित में सरकार ले फैसला, NHM कर्मचारी डटे रहेंगे आंदोलन पर, कर्मचारियों पर सरकार डाल रही दबाव, मांग पूरी होने तक रहेंगे हड़ताल में

error: Content is protected !!