जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के PWD रेस्ट हाउस कालोनी के एक घर में चोरी का मामला सामने आया है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट में कृष्ण कुमार यादव ने पुलिस को बताया है कि उसके परिवार के लोग राखी त्योहार मनाने के लिए कापन गांव गए थे और वापस घर आया तो देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था. घर अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुली हुई थी. आलमारी में रखे 20 हजार रूपए एवं सोने-चांदी को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है. रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.